फर्रुखाबाद: सीएम की अध्यक्षता में अतिक्रमण, पार्किंग, वेडिंग जोन व ई रिक्शा संचालन के संवंध में हुई बैठक

(द दस्तक 24 न्यूज़)04 सितंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में आज नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में फर्रूखाबाद फतेहगढ़ के नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण, पार्किंग, वेडिंग जोन व ई रिक्शा संचालन के संवंध में बैठक का आयोजन किया गया।

   बैठक में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा टीएसआई को निर्देशित किया गया कि जनसमान्य द्वारा सड़को व उनके किनारों पर अवैध रूप से की जा रही वाहन पार्किंग पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा आवश्यक होने पर वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर पुलिस लाइन में जमा कर दिया जाये। ई रिक्शा संचालन के संवंध में एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा उन्ही ई रिक्शा को चलने के लिये अधिकृत किया जाये। जिन पर आगे व पीछे एचएसआरटीसी नंबर प्लेट लगी हो तथा ई रिक्शा चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो व वीमा व फिटनेस प्रमाणपत्र एवं टैक्स अधतन जमा हो साइड मिरर लगे हो व ई रिक्शे में साउंड सिस्टम न लगा हो, ईओ फर्रुखाबाद द्वारा बताया गया कि नगर में संचालित होने बाले ई रिक्शा को निर्धारित रुट कर कलर कोड दिया जायेगा ई रिक्शा चालक अपना प्रत्यावेदन नगर पालिका में प्रस्तुत कर अपना रुट आवंटित कराये, एआरटीओ व टीएसआई द्वारा संयुक्त रूप से अवगत कराया कि किसी भी ई रिक्शा द्वारा क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाई जाती है या माल ठुलाई की जाती है तो उसे सीजकर लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। बैठक में निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट वेंडर पल्ला पार्क व घुमना सब्जी मंडी में आवंटित की गई जगह पर ही बैठे वरना आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

    जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त किये जाने के संवंध में शुरू में दो मुख्य मार्गो को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया था इस संवंध में चर्चा के उपरांत सर्व सम्मति से मऊदरवाजा से चौक व चौक से लाल सराय गेट तक के मार्ग चिन्हित किये गये व उक्त मार्ग पर फड़, ठेला आदि लगाकर अतिक्रमण करने बालो व सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपना अतिक्रमण  स्वयं हटा लें, नगर पालिका की नाली के पीछे तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखे अन्यथा उन पर जुर्माना किया जाएगा व नगर पालिका व संवंधित थाना प्रभारी द्वारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।

   रोहित गोयल द्वारा सुझाव दिया गया कि इन मार्गो से जुड़ने बाले ऐसे मार्ग जो वनवे है उनको भी अतिक्रमण मुक्त किया जाये जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। रविवार को नेहरू रोड पर लगने बाले साप्ताहिक बाजार को लिंजीगंज व मन्नीगंज में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया इसके साथ हीफतेहगढ़ में लगने बाले साप्ताहिक बाजार को भी उचित स्थान चिन्हित कर शिफ्टकिये जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन, ईओ नगर पालिका, जीएमडीआईसी, टीएसआई ,रोहित गोयल चैयरमैन आईआईए, सरल दुबे, द्रवित जैन उपस्थित रहे।