(द दस्तक 24 न्यूज़) , 13 अप्रैल 2024 बाइक से मेडिकल कालेज से घर आते समय तेज रफ्तार डम्पर (UP74T8861) नें कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर भीड़ लग गयी। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डम्पर चालक व हेल्पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जनैया सठैया निवासी 35 वर्षीय सदानन्द शाक्य उर्फ सेजल पुत्र रूपलाल के तीन पुत्रों में यह दूसरे नंबर का था सदानंद ने अभी हाल में ही मोहल्ला गढ़ी शाकिर अली में प्लाट लेकर मकान बनबाया था जिसमें अपने भाई के बच्चों को रखकर पढ़ाई एवं ट्यूशन आदि देखकर अपना निर्वहन कर रहे थे सदानंद में अभी तक शादी नहीं की थी वह अपने भाइयों के बच्चों को ही अपना सब कुछ समझ कर उन्हीं के लालन पालन में लगे रहते थे आज उनके ना रहने पर उन बच्चों पर एक पहाड़ टूट पड़ा एवं उनका रो रो कर बहुत बड़ा हाल है। सदानंद बघार स्थिति मेडिकल कालेज में कर्मचारी था। वह अपनी बाइक से मेडिकल कालेज की तरफ से आ रहा था। उसी दौरान बाईपास के ढिलावल बाईपास के निकट तेज रफ्तार डम्पर नें उसके जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सदानन्द की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर रायपुर चौकी इंचार्ज तरुण सिंह भदौरिया मौके पर पंहुचे। उन्होंने भीड़ का दबाब बढ़ता देख शव को डीसीएम में रखाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम नहीं हो सका क्योंकि पंचनामा की कार्रवाई न होने पर शव को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है।