शिवम वर्मा फर्रूखाबाद: आदर्श थाना मऊदरवाजा में प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह ने भूखे वानर सेना को चने और विस्कुट ख़िलाये। आमोद कुमार जी ने बताया वानर सेना व अन्य पशु पक्षियों के लिए आदर्श थाना मऊदरवाजा के सभी सहकर्मी भोजन और पानी की प्रतिदिन दोनो पहर व्यवस्था करते है। गर्मी से बचने के लिए एक छोटा तरण ताल का भी निर्माण कराया गया है। आदर्श थाना मऊदरवाजा में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रसाशन का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। आज कल जहा मानवता खत्म होती जा रही है वही आदर्श थाना मऊदरवाजा प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह के निर्देशन में जीवो और पशु पक्षियों का ख्याल रहा जा रहा है। सभी स्टाफ का मानवता भर व्यवहार वानर सेना और अपस जीवो के लिए जीवनदान सावित हो रहा है। आज कल जहां लोग इंसानो का ख्याल नही रखते वही प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह वानरों और अन्य पशु पक्षियों का प्रतिदिन ख्याल रख रहे है।