फर्रुखाबाद:थाना मऊदरवाजा पुलिस ने झपटमारी करके भागने वाले अभियुक्तों को 12 घण्टे के अन्दर सामान व रुपयों के साथ किया गिरफ्तार

फर्रूखाबाद। थाना मऊदरवाजा पर पंजीकृत अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.05.2025 को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः

1. अनिकेत पुत्र विजय निवासी काशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़।

2. अजमल पुत्र असलम निवासी काशीराम कालोनी हैवतपुर गढिया थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़।

3. रफी पुत्र नौशाद निवासी काशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़।

घटना का संक्षिप्त विवरणः

 12 मई 2025 को वादी विकास पुत्र कमलेश कुमार निवासी चम्पतपुर थाना अल्लागंज जनपद शाहजहाँपुर ने तहरीर सूचना दी कि दिनांक 29 मार्च 2025 की शाम करीब 9 बजे जब वह फर्रुखाबाद बस स्टेशन से ई-रिक्शा पर रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के लिए बैठा जा रहा था तथा ई-रिक्शा पर चालक के अलावा 2 अन्य लोग पहले से ही बैठे हुये थे। जब ई-रिक्शा जसमई चौराहा वाईपास होते हुए हथियापुर नकासे के पास पहुंचा तभी उपरोक्त तीनों ने ई-रिक्शा को रोका और उसका बैग छीन लिया जिसमें 4 जोड़ी कपड़े हाईस्कूल की अंक तालिका व मोबाइल चार्जर व 2800 सौ रुपये व मोबाइल आई टेल कम्पनी छीन कर भाग गये। मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को अनिकेत पुत्र विजय, अजमल पुत्र असलम, रफी पुत्र नौशाद को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Leave a Comment