फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 अगस्त 2024 पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्त ईशू पुत्र श्रीकांन्त पाण्डे निवासी मोहल्ला जटवारा कोतवाली फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर लूटे गये ई-रिक्शा को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आज प्रातः ई-रिक्शा चालक बृजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी पल्ला गल्ला मण्डी कोतवाली फर्रुखाबाद घायल अवस्था में थाना आये और उन्होने बताया कि 01 अगस्त 2024 को ईशु ने मेरे ई-रिक्शा से हथियापुर तक छोड दो कह कर बैठा। मै जान पहचान होने के नाते उसे अपने रिक्शे में बैठाकर हथियापुर ले जाने लगा। पेट्रोल पम्प के पास रिक्शे को रुकबाकर तीन लोग और बैठ गये । उसके बाद पेट्रोल पम्प के पास ही सडक किनारे झाडियो में रिक्शे को ले जाकर उन चारो लोगो ने मुझसे रिक्शा छीनने का प्रयास किया किन्तु मैने विरोध किया तो उन लोगो ने वही पर बुरी तरीके से मुझे मारा पीटा और मेरी ई-रिक्शा लेकर चले गये।
ईशु पुत्र श्रीकान्त पाण्डेय निवासी मोहल्ला जटवारा कोतवाली फर्रुखाबाद जनपद फतेहगढ़ से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि मैं बृजेश कुमार के मोहल्ले के पास ही रहता हूं ।मेरे तीन चार और दोस्त हैं जिनके साथ मिलकर में लूट व चोरी के काम करता हूँ। दिनांक 01 अगस्त 2024 को मैने बृजेश से कहा कि मुझे हथियापुर तक छोड दो तो बृजेश जान पहचान होने के नाते मुझे अपने रिक्शे में बैठाकर हथियापुर ले जाने लगा पैट्राल पम्प के पास हमारी योजना के मुताबिक मेरे तीन दोस्त पहले से ही पैट्राल पम्प के पास मौजूद थे, रिक्शे को रुकबाकर तीनो लोगो को उसमें बैठाया उसके बाद पैट्राल पम्प के पास ही सडक किनारे झाडियो में रिक्शे को ले जाकर हम चारो लोगो ने बृजेश से रिक्शा छीनने का प्रयास किया किन्तु बृजेश विरोध करने लगा तो हम लोगो ने उसको वही पर बुरी तरीके से मारा पीटा । चुकि बृजेश मुझे जानता था, इसलिये हम चारो ने बजेश की हत्या करने के लिये उसके गले व कलाई को काटने का प्रयास किया तथा गले में रस्सी लपेट कर कस दिया व हाथो को पतली प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया जब हम लोगो को लगा कि बृजेश मर गया हैं, तो उसे वही पर झाडियो में घसीट कर डाल दिया व बैट्री रिक्शा लेकर वहा से भाग गये आगे जाकर हम सभी ने रेलवे अण्डर पास से रेलवे लाइन क्रास करके बैट्री रिक्शा को झाडियो में छिपा दिया।