फर्रुखाबाद:- हत्या व लूट के आरोपियों को मऊदरवाजा पुलिस ने पकड़ कर भेज जेल ।

फर्रुखाबाद : सौदान सिंह यादव हत्याकांड का राजफाश कर मऊदरवाजा पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने मोबाइल फोन लूटने के इरादे से युवक की हत्या की थी। इसके बाद आरोपित युवक की बाइक लेकर बरेली चले गए थे।
शनिवार को नगर क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने गांव नगला डाल  निवासी सौदान सिंह यादव हत्याकांड का राजफाश करते हुए बताया कि शमसाबाद के गांव चिलसरा निवासी विकास सिंह पुत्र बीरू उर्फ विरेंद्र और महताब पुत्र कल्लू उर्फ शमशुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने मोबाइल फोन लूटने के लिए सौदान की हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपितों ने सौदान का मोबाइल फोन, नकदी और बाइक लूट ली थी। आरोपितों की निशानदेही पर मोबाइल फोन, 15,630 रुपये, बाइक और हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद कर ली गई है। इस दौरान थानाध्यक्ष आमोद सिंह आदि मौजूद रहे।

सर्विलांस की मदद से मिली सफलता : विकास और महताब ने सौदान के मोबाइल फोन से कुछ लोगों को फोन किए थे। पुलिस को जब जानकारी हुई कि सौदान का फोन गायब है तो उसे सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस की गई। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
लूटपाट का विरोध करने पर सौदान ने की थी हाथापाई : हत्यारोपित विकास और महताब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 20 फरवरी को वह  शराब पीकर गांव के चौराहे पर पहुंचे तो वहां सौदान यादव मिले। पूर्व में परिचित सौदान से शराब पिलाने को कहा। सौदान अपनी बाइक से उन्हें ठेके पर ले गया। वहां पर उसने सौदान का नया मोबाइल फोन देख लिया तो उनकी नियत खराब हो गई। तभी दोनों ने सौदान की हत्या करने की योजना बना ली। जब सौदान नशे में हो गया तो उसे छोड़ने के लिए जाने लगे। बाइक महताब चला रहे थे। सौदान से मोबाइल फोन छीना तो उसने हाथापाई कर दी। जिस पर ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। घटना के बाद उसी रात महताब, विकास के साथ सौदान की बाइक से जनपद शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थाने के गांव चौरसिया निवासी विकास की बहन मधू पत्नी रिंकू सिंह के घर गए। वहां से दोनों बरेली चले गए।