फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 अगस्त 2024 थाना मऊदरवाजा पुलिस ने राघवेन्द्र उर्फ जोनू यादव पुत्र जदुवीर निवासी दुईया थाना मऊदरवाजा, अभिषेक राजपूत पुत्र विजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद को दिनांक 02 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों की निशादेही पर उनके कब्जे से वादी मुकदमा से इलाज के नाम पर छीनी गयी मोटरसाइकिल बरामद कर अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाजा में बृजेश कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम जिजईया थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़ ने तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 18 जुलाई 2024 कायमगंज से अपने क्लीनिक से अपनी बाइक हीरो स्प्लेन्डर प्लस से घर गाँव जिजुईया वापस जा रहा था कि शाम को गांव नगला समाधान और चौरसिया मझोला गाँव के बीच पहुंचा तो सड़क पर पैदल चल रहे युवक के दाहिने तरफ बाइक का हैन्डल लग गया तो मैने बाइक रोक कर चोट का हाल चाल लेने लगा लेकिन उक्त अज्ञात लोग अपनी मन मर्जी से काम करने को कहने लगे बोले की बाइक से चलो हम खुद इलाज करवा लेगें। मैने कहा कि मै इलाज करवा दूंगा लेकिन अज्ञात लोगो ने मेरी बाइक की चाबी ले ली और मुझे धक्का दे कर वह लोग मेरी बाइक लेकर भाग गये। मैं काफी दूर तक उनके पीछे गया लेकिन कोई पता नही चला।
पूछताछ विवरण अभियुक्तगण उपरोक्तः-
राघवेन्द्र उर्फ जोनू यादव पुत्र जदुवीर निवासी मो० दुईया थाना मऊदरवाजा, अभिषेक राजपूत पुत्र विजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा ने पूछताछ पर एक साथ बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2024 को हम लोग व हमारा एक और साथी कायमगंज बस से आ रहे थे और बस ड्राइवर से कहासुनी होने के बाद चौरसिया मझौला से कायमगंज रेलवे अण्डर पास के पास उतर गये। हम लौग पैदल – पैदल आ रहे थे कि एक मोटर साईकिल चालक द्वारा मुझे पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने पर हम लोगों ने उस मोटर साईकिल सवार व्यक्ति की मोटर साईकिल को रोक लिया और उसकी मोटर साईकिल से चाबी निकाल ली हम लोगों ने उसको बातों में लगा लिया और मेरे दोस्त ने मोटर साईकल पर बैठकर हम लोगो को भी बैठने का इशारा किया फिर हम लोग तुरन्त मोटरसाइकिल पर बैठ कर चौरसिया मझौला की तरफ भाग गये थे। साहब गलती हो गयी माफ कर दो अब हम लोग किसी की मोटरसाइकिल नहीं छिनेगें।