फर्रुखाबाद: परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले मास्टर कोच सम्मानित।

(द दस्तक 24 न्यूज) 18 फरवरी 2025 नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने और परिवार नियोजन कार्यक्रमों में द चैलेंज इनिशिएटिव (टीसीआई)-पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई-इंडिया) संस्था पिछले करीब चार वर्षों से सहयोग प्रदान कर रही है। इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रमों में हुई प्रगति और आंकड़ों में आये उल्लेखनीय सुधार पर चर्चा को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में कार्यशाला (ग्रेजुएशन सेरेमनी) आयोजित हुई। कार्यशाला में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को लेकर भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने वाले मास्टर कोच को सम्मानित भी किया गया।