फर्रुखाबाद मे ब्लाक मोहम्मदाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरगाव के ग्राम पिपरगांव में बंदरों का आतंक बेशुमार है लोगों के घरों से बंदर कपड़े चप्पल जूते आदि उठा ले जाते हैं लोग जब उन्हें मारने दौड़ते हैं तो बंदर एकजुट होकर उन पर दौड़ पड़ते हैं और घायल कर देते हैं
मामला ग्राम पिपरागांव का है जहां पर प्रधान कुंतेश यादव अपने घर के छत पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे उसी समय अचानक बंदरों का एक झुण्ड आकर दौर पड़ा उनसे बचने के लिए जैसे ही छत से नीचे भागे तब तक एक बंदर ने उनके हाथ पर काट लिया डॉक्टर इलाज के लिए गए जहां पर 16 टांके आए उधर गांव के कई अन्य लोग भी बंदरों के आतंक से परेशान हैं उसी गांव की एक महिला सुशीला देवी अपने दो मंजिला छत पर कपड़े सुखाने डालने गई थी उसी दिन जिस दिन प्रधान को बंदरों ने काटा महिला पर बंदरों ने किया हमला महिला झटपट नीचे के लिए भागी लेकिन महिला का पैर फिसल गया और महिला छत से नीचे गिर गई आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे अच्छे सेंटर पर रेफर कर दिया परिजनों ने उन्हें शहर के टॉप हॉस्पिटल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया अगले दिन सिटी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया परिजन महिला को लेकर कानपुर हैलट हॉस्पिटल गए परिजन लगातार उपचार के लिए अस्पताल बदलते रहे उधर महिला की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती गई अंत में महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई परिवार में कोहराम मचा हुआ है