फर्रुखाबाद:पार्टी कार्यालय बढपुर में महाराज निषादराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 05 अप्रैल 2025 महाराज निषादराज की जयंती पर जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी ने बढ़पुर स्थित पार्टी कार्यालय पर राम सखा महाराज निषादराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। इस मौके पर कई कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ समाजसेवी शामिल हुए। ज्ञानेंद्र कश्यप ने इस मौके पर निषादराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह भगवान श्री राम को बनवास जाते समय निषादराज ने अपने बाल सखा की मदद की। उन्हें केवट की मदद से सरयू नदी पार कराकर जंगल के रास्ते आगे का मार्ग दिखाया। लंका विजय के उपरांत राज्याभिषेक में भगवान श्री राम के अतिथियों में सर्वप्रथम निषादराज का नाम लिखा था। उन्हें राज्याभिषेक में बुलाकर उचित सम्मान दिया गया। राकेश बाथम ने युवाओं से कहा कि हमें भी अपने उन मित्रो का सदैव साथ देना चाहिए जो किसी मुसीबत में हो। क्योंकि सुख के तो सभी साथी होते है और दुख में कोई नहीं। जीवपर्यंत ऐसे लोगो का धन्यवाद देना चाहिए जो आपके बुरे वक्त में काम आए। कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र कश्यप, राकेश बाथम, कुलदीप कश्यप एडवोकेट, सागर कश्यप, सचेंद्र कश्यप, विमल बाथम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment