फर्रूखाबाद : पंडाबाग मंदिर में भक्तो भारी भीड़ दर्शन को लगी लंबी लाइन रेलवे रोड फर्रूखाबाद जाम

शिवम वर्मा फर्रूखाबाद:

रेलवे रोड स्थित आज पांडेश्वर नाथ मंदिर (पंडावाग) में सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्तों के भारी भीड़ सूरज की पहली किरण के साथ ही लगने लगी। मंदिर के बाहर सड़क पर लंबी लाइन देखने को मिली। मान्यता है कि पंडाबाग मंदिर की स्थापना महाभारत काल मे अज्ञातवास के समय पांडवो द्वारा की गई थी। पांडवो के साथ भगवान श्रीकृष्ण भी मौजूद थे।इस कारण शिव भक्तों में इस मंदिर का विशेष महत्व है। भक्तो का मानना है कि इस मंदिर में शिवलिंग के दर्शन और जलाभिषेक से सारे कष्ट का निवारण हो जाता है। सावन माह में भगवान शिव के भक्तों की भीड़ दर्शन करने को प्रति दिन लगी रहती है भारी संख्या में भक्त गण गंगा जल से सूर्य की पहली किरण के साथ जल अभिषेक करते है।मंदिर महाभारत कालीन होने के कारण शिव भक्तों में विशेष महत्व रखता है।भक्तो की पंडाबाग मंदिर के प्रति अपर श्रद्धा है।भारी भीड़ के कारण जिला प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय चौकी व पुलिसलाइन के भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मंदिर में शांति व्यवस्था बानी है तथा कोई अप्रिय घटना नही हुई है। भक्तो ने शांतिपूर्वक मंदिर में दर्शन किये है।