फर्रुखाबाद: जीवन रक्षक दवाइयां खुद मांग रही रक्षा की भीख: जिम्मेदार बेखबर

फर्रुखाबाद से मुरहास कन्हैया मार्ग पर रायपुर गांव के सामने मेन रोड पर लाखों की एक्सपायर दवाइयां विभिन्न कंपनियों की पड़ी हुई दिखी जीवन रक्षक दवाइयों को देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई कुछ लोगों ने बताया कि यह दवाई सैंपल की है सैंपल वाली दवाई मुफ्त में मरीजों को प्रदान की जाती है लेकिन कुछ लोभी प्रवृति के व्यक्ति इसे बेच देते हैं और कुछ एक्सपायर करने के बाद फेंक देते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए आज इतनी महंगाई में गरीब इलाज के बगैर मर जाता है स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि कल एक सफेद कलर की कार से एक बोरा भरकर यह दवाई फेकी गई है देखना यह है कि अब जिम्मेदार इस पर क्या कार्रवाई करते हैं