(द दस्तक 24 न्यूज़) 08 फरवरी 2025 दिल्ली विधानसभा एवं मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्याशित जीत हुई इस अप्रत्याशित जीत के उपलक्ष में हर्ष व्यक्त करने के लिए सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ता चौक पर एकत्रित हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा एक लंबे समय के बाद दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सुशासन की नीति को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया लोकसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनके गठबंधन के साथियों ने दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ जो भ्रम फैलाया था जनता ने विधानसभा के चुनावों में उसका जवाब दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में हर वर्ग और व धर्म के लोग रहते हैं सभी लोगों ने भाजपा सरकार को मत व समर्थन देकर पार्टी को विजई करने का कार्य किया। मिल्कीपुर के विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का सुपड़ा साफ हो गया भाजपा प्रत्याशी ने अप्रत्याशित जीत के साथ भाजपा का परचम लहराया। संविधान और आरक्षण को लेकर फैलाए गए झूठ को जनता ने अस्वीकार कर दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा सड़क बिजली पानी जैसे मुद्दों पर जनता ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों पर अपनी मोहर लगाई है। दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया कि झूठ ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है। पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने कहा विकास और सुशासन भाजपा का एजेंडा है और उसी के आधार पर दिल्ली व मिल्कीपुर की जनता ने अपनी मोहर लगाई है। इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता,जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, मंडल अध्यक्ष वीरबहादुर पाल, अंकुर मिश्रा, रवि बाजपेई आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।