फर्रुखाबाद: 01अक्टूबर 2022 से सीएटीसी-44 का शुभारंभ


फर्रुखाबाद, 01 अक्टूबर 2022 से कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप- 44 आरआरसी साइड-3 में प्रारंभ हुआ। कैंप की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स के पंजीकरण से की गई जिसमें सीनियर क्लर्क गिरीश चंद्र तथा प्रमोद कुमार द्वारा रिस्क फार्म चेक करके किया गया। इसमें लगभग तीन सौ कैडेट ( जे डी/ जे डब्ल्यू/ एस डी/एस डब्ल्यू ) प्रतिभाग करेंगे। यह कैंप दिनांक 01 अक्टूबर से लेकर 08 अक्टूबर तक चलेगा।दिनाँक 01 अक्टूबर को कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया । सभी एनसीसी कैडेट्स को अनुशासित रहने के निर्देश दिए गए।इस कैम्प के कैम्प कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा हैं।
बताते चलें कि इस कैंप में बटालियन के अंतर्गत आने वाले एम आई सी, जीआईसी क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, डीएन डिग्री कॉलेज, आरपीडिग्री कॉलेज, आरपी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।इस कैम्प में सभी कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण,राष्ट्रीय एकता और अखंडता, सड़क सुरक्षा, अग्निशमन सुरक्षा, तथा स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पाठ पढ़ाते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस कैंप में चार कंपनियां अल्फा, ब्रैवो, चार्ली तथा डेल्टा रहेंगी। जिनके कंपनी कमांडर क्रमशः मेजर पी पी यादव, लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर, लेफ्टिनेंट राजू अहिरवार तथा फर्स्ट अफसर सतीश चंद्र रहेंगे। कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा रहेंगे। मीडिया मैनेजमेंट का कार्य लेफ्टिनेंट गिरजाशंकर को दिया गया है। कैंप की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सूबेदार मेजर हरकेश सिंह तथा बटालियन हवलदार मेजर महेंद्र सिंह को सौंपा गया है।शेष व्यवस्था सूबेदार कमलेश त्रिपाठी, सूबेदार मुकेश, भूपेंद्र आदि देखेंगे। कल से नियमित कक्षाएं तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कैंप में किया जाएगा। 02 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे पांचाल घाट पर स्वच्छता पखवाड़ा,विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा जोकि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न होगा। इसके प्रभारी मीडिया मैनेजर लेफ्टिनेंट गिरजाशंकर को बनाया गया है।