फर्रुखाबाद:-कोतवाली कायमगंज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगणों को चोरी की 82 मिक्सर ग्राइंडरो सहित किया गिरफ्तार ।

फर्रुखाबाद:-पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कायमगंज पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित दिनांक 27 अगस्त 2023 को 03 अभियुक्तगण कुलदीप पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम बराहिमपुर थाना मेरापुर जनपद फतेहगढ़ उम्र 22 वर्ष, विपिन पुत्र रामविलास निवासी ग्राम लुखुरपुरा बक्तावर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर उम्र 28 वर्ष तथा विनोद यादव पुत्र कुमार निवासी ग्राम बरना खुर्द थान जहानगंज जनपद फतेहगढ़ उम्र 23 वर्ष को पपडी खुर्द के पास जिरखापुर तिराहे के पास कोतवाली कायमगंज जनपद फतेहगढ़ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तणो के पास से सुजाता कंपनी के कुल 82 मिक्सर ग्राइंडर बरामद किए गए हैं। जिनकी कुल कीमत 706500 रुपए है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशादेही पर मुनेश्वर पुत्र हरिनाथ निवासी सन्तोकपुर थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ के घर से 35 सुजाता मिक्सर ग्राईंडर (मिक्सी) एवं राकेश गंगवार उर्फ मुखिया पुत्र पुत्तूलाल निवासी रजपालपुर थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ़ के घर से 44 सुजाता मिक्सर ग्राईंडर(मिक्सी), कुल 82 मिक्सरो (कुल कीमत 7,06,500 रू0) बरामद कर अभियुक्तगण के विरूद्ध कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभिक्तगणों द्वारा बताया कि गाडी पिकअप बुलेरो जिसका रजि० DL 1LY 4050 को हम लोगो ने बाटा चौक फ्लाई ओवर के नीचे से विजय भारत ट्रांसपोर्ट कम्पनी फरीदाबाद हरिय फिल्ड में खड़ी थी वहां से चोरी करके लेकर आये थे। इसमें रखी मिक्सी जो सुजाता कंपनी की थी। मिक्सियाँ हम लोगो ने मुनेश पुत्र हरनाथ निवासी सन्तोकपुर थाना कमालगंज व राकेश गंगवा पुत्र पुत्तूलाल निवासी रजपालपुर कोतवाली कायमगंज जनपद फतेहगढ़ के घर पर छुपा दी थी।