फर्रुखाबाद:नकली खाद की बिक्री के विरोध में किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

फर्रुखाबाद, जनपद में नकली खाद की बिक्री करने के विरोध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दिया ज्ञापन जिसमें आज 23 अक्टूबर 2022 को थाना जहानगंज क्षेत्र में पकड़ी गयी नकली खाद को लेकर किसानो में भरी आक्रोश है और किसानो को संका है कि जिले में नकली खाद के विक्रेताओ पर कार्यवाही ना होने के कारण जनपद में और भी कंही नकली खाद के माफिया सक्रिय होंगे नकली खाद, वीज, दवाए की विक्री करने वालो पर 420 का मुकद्दमा करके जेल भेजा जाये एवं थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम भत्तामऊ में पकड़ी गयी नकली खाद के माफियाओ पर कठोर कार्यवाही करते हुए उनकी चल व अचल संम्पति को नीलाम कर उन किसानो के नुकसान की भरपाई की जाये | फर्रुखाबाद में डीएपी खाद की कमी से किसान इधर उधर भटक रहे है जनपद में किसानो की समस्या को देखते हुए भरपूर मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाये | नोट- जिला कृषि विभाग की लापरवाही से जिले में हो रही नकली खाद, बीज, दवाए की विक्री को ना रोका गया तो जिले में किसानो का कृषि विभाग के खिलाप मोर्चा खोल दिया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला कृषि अधिकारी की होगी।