फ़र्रूख़ाबाद :दिव्यांग बच्चो का सहारा बनी खाकी ।

फ़र्रूख़ाबाद / शिवम वर्मा :-देवी अहिल्याबाई एजुकेशन फाउंडेशन के अंतर्गत चल रहे निशुल्क दिव्यांग विद्यालय निकट बघार नाला फर्रुखाबाद के दिव्यांग बच्चो का मेडिकल चौकी इंचार्ज नितिन कुमार सहारा बने हैं । आज उनकी मानवता और सेवा भाव के कारण बच्चों को बहुत बड़ा सहारा प्राप्त हुआ है । आज मेडिकल चौकी इंचार्ज नितिन कुमार ने स्कूल के बच्चों के भोजन की व्यवस्था की और बच्चों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की जिम्मेदारी का संकल्प लिया है। विद्यालय के प्राचार्य को चौकीइंचार्ज नितिन कुमार ने सेवा करने का आश्वासन दिया है। आज इस कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाई दिया है। ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आज भी मानवीय हृदय बाले लोग कार्यरत है । मेडिकल चौकीइंचार्ज नितिन कुमार अपने सहकर्मियों और समाज के लिए एक मिसाल बनकर उभरे हैं। चौकी इंचार्ज नितिन कुमार के सहयोग के लिए फाउंडेशन और विद्यालय के प्रचार्य ने उनका बहुत आभार व्यक्त किया है ।