फर्रुखाबाद में कानपुर एंटी करप्शन टीम ने एक बार फिर की बड़ी कार्रवाही।
एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्रुखाबाद सदर तहसील में तैनात कानून-गो सहित उसके एक सहयोगी को रुपए लेते रहेंगे हाथों पकड़ा किया गिरफ्तार। इस बड़ी कार्रवाई से यह बात बिल्कुल साफ हो गई है। की फर्रुखाबाद में सरकारी कर्मचारी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते हैं।
शिकायतकर्ता से जमीन की पैमाइश के नाम पर कानून गो ने मांगे थे रुपए।
काफी चक्कर लगाने के बाद भी किसान की जमीन की नहीं हुई पैमाइश।
परेशान किसान ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन थाना कानपुर में की थी।
एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए कानून-गो विवेक तिवारी को सहयोगी उमाशंकर सहित ₹10000 घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम कानून-गो व उसके सहयोगी को लेकर थाना मऊदरवाजा पहुंची।
कानून-गो व उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कार्रवाई करने में ड्यूटी एंटी करप्शन टीम।
थाने के एक कक्ष में कानून-गो उसके सहयोगी से एंटी करप्शन टीम कर रही पूछताछ।
शिकायतकर्ता किसान अमर सिंह कुशवाहा पुत्र मेघनाथ मुरहास-जैतपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद ने की थी शिकायत।
आरोपित कानून-गो विवेक तिवारी जनपद फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरिहरगंज का है निवासी।
कानून-गो का सहयोगी उमाशंकर थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम कंझाने का है निवासी।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में स्थित फर्रुखाबाद तहसील सदर का मामला है।