फर्रुखाबाद: रिश्वतखोरी का खुलासा करने वाले पत्रकार को मिल रही धमकियां

फर्रुखाबाद रिश्वतखोर पंचायत मित्र ने कारनामों का भंडाफोड करने वाले पत्रकार को छेड़खानी के मुकदमे में फसाने की चेतावनी दी है।
शमशाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत अहमदगंज की नन्ही बिटिया पत्नी रामपाल, कृष्णा देवी पत्नी प्रमोद कुमार, राजकुमारी पत्नी रामबरन व मुन्नी देवी पत्नी जयदेव, मीरा पत्नी अमित कुमार ( दिव्यांग) ने मीडिया को बताया कि हम लोगो के नाम से कॉलोनी आई। जिसकी जानकारी पूर्व प्रधान खुशीराम व पंचायत मित्र दलवीर के द्वारा दी गई। महिलाओं ने पंचायत मित्र दलवीर पर आरोप लगाया है कि दलवीर ने हम लोगो के घर जाकर आवास देने के नाम पर 20-20 हजार रुपए मांगे। हमने रुपये देने से इंकार कर दिया तो दलवीर ने कहा कि तुमको आवास नही मिलेंगे। बाद मे दलवीर ने हम सभी लोगो का नाम लिस्ट से काट कर दिया।
जबकि पंचायत मित्र दलवीर के घर में तीन लोगो के नाम लिस्ट मे बताए गए। जिनमे बलवीर पुत्र कैलाश चंद्र, कैलाश चंद्र पुत्र लक्ष्मी शामिल है पंचायत मित्र दलवीर के भाई अनिल कुमार पुत्र लक्ष्मी के नाम से कॉलोनी का 40 हजार रुपए भेज दिया गया है। जबकि अनिल के पिता का नाम भी कैलाश चंद्र है लेकिन कॉलोनी की लिस्ट में उसका नाम अनिल कुमार पुत्र लक्ष्मी दर्शाया गया है।
लोगो का कहना है अनिल ने पिता के नाम की जगह बाबा का नाम लिखा है। पूर्व प्रधान खुशीराम ने बताया कि पूरी लिस्ट में फेर बदल किया गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक पंचायत मित्र दलवीर के घर में सभी के नाम पर जॉबकार्ड है जिससे ये अबैध तरीके से रुपये निकालते है। इन्होंने कुछ ऐसे एजेंट बनाए है जो इनसे केवल 200 रुपये लेते बाकी सभी रुपये पंचायत मित्र दलवीर को दे देते है।
एक ग्रामीण ने बताया कि हमारे द्वारा कई बार मनरेगा में घोटाला संबंधित शिकायत की गई। जिसके बाद परियोजना निदेशक ने बताया था कि पंचायत मित्र दलवीर का निलंबन पत्र व एपीओ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इसके बावजूद भी ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से अभी तक पंचायत मित्र दलवीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जब लोग शिकायत करते है तो पंचायत मित्र दलवीर बोलता है कि तुम लोग मेरा कुछ नही कर पाओगे क्यो कि हमारे पास बहुत रुपये है। जब इस मामले की जानकारी लेने पत्रकार नितिन चतुर्वेदी अनिल के पास गये तो पिता ने अनिल को घर के अंदर कर दिया। तभी पंचायत मित्र दलवीर ने पत्रकार नितिन चतुर्वेदी को गली गलौज करते हुए हुए कहा तुम अनिल से कोई पूछताछ नही करोगे।
अगर दोबारा जानकारी लेने आए तो तुम्हारे ऊपर अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगवा देगे। घटना के समय मौके पर काफी लोग उपस्थित थे पत्रकार के पास इस मामले के वीडियो मौजूद है।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह