फर्रुखाबाद, 5 अप्रैल 2022 जिले में 4 अप्रैल से सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी जमीनी हकीकत को परखने के लिए मंगलवार को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की कानपुर मंडल की संयुक्त निदेशक डॉ सरोजबाला ने राजेपुर सीएचसी के इमादपुर पमारान, करनपुर दत्त और अमृतपुर का निरीक्षण किया |
डॉ सरोजबाला ने कुछ घरों में जाकर लोगों से पूछताछ भी की कि क्या आपने अपने बच्चे को टीके लगवा लिए हैं | साथ ही मौके पर मौजूद एएनएम से टीका न लगवाने वाले लोगों के बारे में जानकारी की आशा कार्यकर्त्ता की ड्यू लिस्ट देखी, और अमृतपुर पीएचसी का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुबिधायों के बारे में जानकारी की |
संयुक्त निदेशक ने कहा – निरीक्षण के दौरान टीम अपना काम करती मिली, जिस भी घर में भ्रमण किया कहीं कोई कमी नहीं मिली और सभी लोग अपने बच्चों के टीके लगवा रहे हैं |
संयुक्त निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी अभियान चलाया जाता है वह समाज की जरूरतों को देखकर होता है | कोई भी अभियान तभी सफल होता है जब समाज उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा – अभी तक जिले में अभियान के दौरान 3103 बच्चों और 899 गर्भवती महिलाओं के टीके लगा दिए गए हैं | यह अभियान 11 अप्रैल तक चलेगा इस दौरान लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा |
इस दौरान सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमित राजपूत मौजूद रहे |