फर्रुखाबाद, :जिले में गत 20 मार्च से सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी जमीनी हकीकत को परखने के लिए शुक्रवार को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की कानपुर मंडल की संयुक्त निदेशक डॉ सरोजबाला ने कमालगंज सीएचसी के ग्राम कोनी नगला, सुल्तानपुर और खेरे नगला का निरीक्षण किया |
डॉ सरोजबाला ने कुछ घरों में जाकर लोगों से पूछताछ भी की कि क्या पोलियो टीम आई थी | टीम ने शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई या नहीं | बच्चा घर पर मौजूद था या नहीं और टीम ने घर पर बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने का निशान तो नहीं लगा दिया आदि बातों की जानकारी की |
संयुक्त निदेशक ने कहा – निरीक्षण के दौरान टीम अपना काम करती मिली, जिस भी घर में भ्रमण किया कहीं कोई कमी नहीं मिली और सभी लोग बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रहे थे | कोई भी प्रतिरोधी परिवार नहीं मिला |
संयुक्त निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी अभियान चलाया जाता है वह समाज की जरूरतों को देखकर होता है | कोई भी अभियान तभी सफल होता है जब समाज उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा – जिले में करीब 2.75 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष अब तक 1.92 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिला दी गई है | विभाग का पूरा प्रयास रहेगा कि अभियान के तहत 28 मार्च को चलने वाली बी टीम में छूटे हुए बच्चों को भी यह खुराक मिल सके |
इस दौरान सीएचसी कमालगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सोमेश अग्निहोत्री, बीसीपीएम हिर्देश कुमारी सहित पोलियो टीम मौजूद रही |