फर्रुखाबाद शमशाबाद बिजली चेकिंग अभियान में गयी विजलेंस की टीम के सामने अवर अभियंता को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया गया| जिससे वह घायल हो गये| पुलिस नें जेई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
मंगलवार को विजलेंस टीम के साथ अवर अभियंता राघव राम पाण्डेय के साथ ही विजिलेंस प्रभारी भूपेंद्र सहाय, अवर अभियंता संदीप कुमार थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा में बिजली चेकिंग करनें गये थे| उसी समय जेई राघव राम पाण्डेय ग्रामीण मुसीर की छत पर चढकर चेकिन करनें लगे तो काफी ग्रामीण भी आ गये| उन्होंने चेकिंग का विरोध किया और सभी नें मिलकर जेई को दौड़ाकर पीट दिया| भीड़ अधिक देखकर जेई और उनकी टीम जान बचाकर मौके से निकले|
घटना के सम्बन्ध में जेई राघव राम पाण्डेय ने खुरसिद, मुसीर, जैनुल व रफन के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट व धमकी देंने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया|
एसओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि जेई राघव राम पाण्डेय की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है| जाँच की जा रही है
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह