शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के जनपद फर्रुखाबाद के पदाधिकारियों ने श्रद्धेय जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रभात शाक्य के नेत्रत्व में फर्रुखाबाद कलक्ट्रेट में जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन देने के लिए फर्रुखाबाद फतेहगढ़ रोड़ पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, बाबा साहब अमर रहें, और बाबू सिंह कुशवाहा जिन्दाबाद, माननीय काशीराम का मिशन अधूरा – बाबू सिंह कुशवाहा करेंगे पूरा आदि नारों का उद्घोष करते हुए पैदलमार्च कर जिला मुख्यालय तक गये|और ज्ञापन पत्र को जिला अध्यक्ष जी ने पहले सबको पढ़ कर सुनाया| तत्पश्चात माननीय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा|
इस मौके पर अनेक दर्जनों पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे|जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि जातिगत गणना भागीदारी का हमारा अधिकार है इसलिए जातिगत गणना पूरे देश में करायी जाय, इस की जन अधिकार पार्टी मांग करतीहै, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सम्पत्तियों को केंद्र सरकार द्वारा कौड़ियों के भाव निजी कम्पनियों और उद्योगपतियों के हाथ न बेचा जाय, इस बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के लिए जन अधिकार पार्टी मांग करतीहै, उन्होंने कहा कि पैट्रोल- डीजल के बेहिसाब बढ़ते दामों पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश में समान शिक्षा लागू करायी जाय, नयी शिक्षा नीति का जन अधिकार पार्टी विरोध करतीहै, उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद्य बीजों और कीटनाशक दवाओं का उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जायें और सिचाई के लिए नि:शुल्क बिजली व्यवस्था करायी जाय, उन्होंने कहा कि छोटे मझोले किसानों का कर्ज व बिजली विल मांफ कराया जाए, उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का मूल्य भुगतान तत्काल कराया जाए, उन्होंने कहा कि गरीब शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का सरकार का सम्वैधानिक दायित्व है अतः सरकार गरीब शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करायै यह जन अधिकार पार्टी मांग करतीहै|
और उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से बिजली बिल आवश्यकता से अधिक दिये जा रहे हैं|और वही बिल औने पौने दाम दलालों के जरिये रुपए लेकर जमां करये जा रहे हैं|बिजली बिलों का सही रेट ही किसानों के पास बिल उपस्थित कराये जायें|जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा मेंइजौर गांव से मझोला गाँव तक मात्र एक किलोमीटर सड़क इस कदर निर्माणाधीन पड़ी है कि पैदल निकलना दूभर है, जबकि यह पूर्व विधायक के गृह क्षैत्र की मैन सड़क है|माननीय जिलाधिकारी महोदय फर्रुखाबाद से जन अधिकार पार्टी मांग करतीहै कि रोड़ विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की कृपा करें|
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष अरुण दिवाकर, संरक्षक मेजर नरेंद्र शाक्य, उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, जि०उपा०छेदालाल राजपूत, राकेश बाथम, विधानसभा अध्यक्ष वैद्य के०पी० सिंह शाक्य, श्याम पाल शाक्य, अवनीश वर्मा, ओंम जाटव, रामपाल गिहार,श्याम बाल्मीकि, रामा गौतम, महिला जिला प्रभारी शकुन्तला शाक्य, अनिल कश्यप, दयानन्द भास्कर, शाहरुख मंसूरी, रामौतार कुशवाहा, मीना देवी मौर्य, सोनी लता कुशवाहा, संगीता शाक्य सुनीता सिंह शाक्य, रामवती कठेरिया, किरन देवी, सदन प्रताप मौर्य, आदि लगभग आठ दर्जन जन अधिकार पार्टी कार्य कर्ता उपस्थित रहे|