फर्रुखाबाद: जन अधिकार पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपजिलाधिकारी कायमगंज को सौपा ज्ञापन

सोमवार को कायमगंज तहसील में जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष कायमगंज वैद्य के०पी० सिंह शाक्य के नेतृत्व में कायमगंज तहसील में एकत्रित हो उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा| जिस में महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निम्न मांगें रखी |जैसे
विधानसभा अध्यक्ष के०पी० सिंह शाक्य ने कहा कि हमारे देश भारत में अनेकों जातियों और धर्मों के नागरिक निवास करते हैं|सभी को प्रत्येक जगह समान भागीदारी का अधिकार है|उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना लागू करायी जानी चाहिए| यह सबका अधिकार है|
उनहोंने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय सम्पत्तियों को निजी क्षेत्र की कम्पनियों को व उद्योगपतियों के हाथ बहुत ही कम दामों में बेच रही है|इस से राष्ट्र की अपूर्णीय क्षति है इसे तत्काल प्रभाव से रोके जाने की जरूरत है|
उन्होंने कहा कि पैट्रोल- डीजल पर अधिरोपित टैक्स को केंद्र व राज्य सरकार कम करे, जिससे पैट्रोल- डीजल सस्ता हो सके|
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग की तरह अन्य पिछड़े वर्ग को भी छात्र वृत्ति प्रदान की जाय|
उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी नयी शिक्षा नीति का विरोध करतीहै|सभी के लिए समान शिक्षा पाठ्यक्रम लागू किया जाय|
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद्य, बीज और कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध करायी जावें|और सिंचाई के लिए नि:शुल्क विद्युत व्यवस्था कराने जाय| उन्होंने कहा कि छोटे, मझोले किसानों, दुकानदारों, और व्यापारियों के कर्ज व बिजली बिल मांफ किये जाने चाहिए|और उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा युवतियों के लिए रोजगार मुहैया कराए जाने का सरकार का संवैधानिक दायित्व है अतः सरकार से जन अधिकार पार्टी रोजगार मुहैया कराने के लिए तत्काल कार्यवाही की मांग करतीहै |
इस ज्ञापन देय मौके पर जन अधिकार पार्टी के दर्जन भर जिला प्रभारी श्यामपाल शाक्य, उपा०प्रमोदकुमार शाक्य, उपा० धर्मेंद्र शाक्य, सुनील कुमार यादव, अजय वीर शाक्य, ओमवीर जाटव, ब्रजेश माथुर,अजय कठेरिया, जागेशतिवारी रामपाल गिहार, श्याम बाल्मीकि पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|