फर्रुखाबाद: जहानगंज थाना अध्यक्ष ने चलाया चेकिंग अभियान

द दस्तक 24 न्यूज फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई मौतों को देखते हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा एक्शन मोड़ में आ गये हैं। उन्होंने फर्रुखाबाद के सभी पुलिस अफसरों वह थाना अध्यक्षों को सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके बाद से थाना जहानगंज प्रभारी बलराज भाटी ने क्षेत्र में सख्त चेकिगं अभियान चलाया। अभियान में 16 ट्रैक्टरों के चालान किए गए। चालान करते हुए श्री भाटी ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैक्टर चालकों को रोककर उन को जागरूक किया व सामने से गुजर रहे पाइप लोड कर ट्रैक्टर को रोक लिया और हिदायत दी कि सवारियों को न बैठाएं एंव पाइप को सही से बांधे, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके। जिसके बाद एक गाड़ी पर सरिया लादे ले जा रहे चालक को प्रभारी ने रोक लिया और हिदायत दी कि गाड़ी को सही से चलायें ।और बचाकर निकालें, जिससे सरिया से किसी को चोट न पहुंचे। इसके बाद थाना प्रभारी ने बियर की दुकान के पास चेकिंग की और दुकानदार को जागरुक किया कि गंदगी न फैलने पाये।