फर्रुखाबाद: मोहनपुर दीनारपुर के राशन विकेता को महंगा पड़ा ईकेवाईसी के नाम पर पैसा लेना

(द दस्तक 24 न्यूज़) ग्रामपंचायत मोहनपुर दीनारपुर (नई बस्ती) विकासखण्ड कमालगंज के उचित दर विक्रेता के विरूद्ध ईकेवाईसी के नाम पर कार्डधारकों से रूपये लिये जाने का वीडियों वायरल होने पर पूर्ति निरीक्षक बढ़पुर एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी फर्रुखाबाद से वायरल वीडियों के क्रम में स्थलीय जाँच करायी गयी। जांच के समय मौके पर उपस्थिति राशनकार्ड धारकों के बयानों तथा पूर्ति निरीक्षक बढ़पुर एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी फर्रुखाबाद की रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि ग्रामपंचायत मोहनपुर दीनारपुर (नई बस्ती) विकासखण्ड कमालगंज के उचित दर विकेता धर्मवीर द्वारा कतिपय कार्डधारकों/पारिवारिक सदस्यों से ईकेवाईसी के नाम पर रूपये लिये गये हैं। जबकि उच्चाधिकारियों का स्पष्ट निर्देश है कि सभी राशनकार्डधारकों/यूनिटों की ईकेवाईसी उचित दर विकेता द्वारा निःशुल्क किया जायेगा। धर्मवीर उचित दर विक्रेता ग्रामपंचायत मोहनपुर दीनारपुर (नई बस्ती) विकासखण्ड कमालगंज का कृत्य उचित दर दुकान के निष्पादित अनुबन्ध पत्र की शर्तों तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों का उल्लंधन होने के कारण कार्यालय पत्र दिनाँक 05 अगस्त 2024 के द्वारा धर्मवीर उचित दर विकेता के उचित दर दुकान का अनुबन्ध पत्र निलम्बित कर दिया गया है।

जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुये

निर्देशित किया जाता है कि वह राशनकार्डधारकों को नियमानुसार आवश्यक वस्तुओं का वितरण करना सुनिश्चित करें एवं सभी राशनकार्डधारकों / यूनिटों की ईकेवाईसी उचित दर विक्रेता द्वारा निःशुल्क की जायेगी, यदि किसी उचित दर विक्रेता के विरूद्ध खाद्यान्न वितरण में अनियमितता सम्बन्धी किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर विभागीय/विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जनपद के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि वह वितरण के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्रत्येक दशा में पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करायेंगे।