शहर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी जदीद निवासी एक युवक आवारा कुत्ते को दफना रहा था। इस दौरान पीआरबी की गाड़ी वहां पर जा पहुंची है। जहां गाड़ी के सिपाही ने युवक को उसकी चोटी काटने की धमकी दी। वहीं युवक के साथ अभद्रता की। मौके पर मौजूद प्रधान ने सिपाही को रोकने की कोशिश की तो सिपाही ने प्रधान से भी अभद्रता कर दी। युवक ने मामले की शिकायत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से शिकायत की।
मामला फर्रुखाबाद के गांव अमेठी जदीद का है। यहां का निवासी रिंकू हिंदू महासभा का सदस्य है। उसने बताया 5 अप्रैल को गांव में किसी व्यक्ति ने आवारा कुत्ते को डंडा मारा था। इससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। जहां कुत्ते के अंतिम संस्कार के लिए रिंकू ने गांव के प्रधान को बुला लिया। वह अपने साथियों के साथ कुत्ते को दफना रहा था। उसी दौरान पीआरबी 2694 मौके पर पहुंची। जहां पीआरवी के चालक एमएस खान ने कहा यह सब क्या चल रहा है। पीआरबी के चालक को मामले की जानकारी दी गई। आरोप है कि पीआरबी चालक ने चोटी काटने की धमकी दी। इसी दौरान चालक ने उसकी गर्दन पकड़ ली। मौके पर मौजूद प्रधान श्यामलता ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने उनसे भी अभद्रता की। युवक द्वारा मामले की जानकारी सदर विधायक सहित हिंदू संगठनों को दी गई। जहां बृहस्पतिवार की देर रात को ही एसपी अशोक कुमार मीणा को पीआरबी के चालक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिलवाया गया।