फर्रुखाबाद: इन दिनो चल रहे आईपीएल में सट्टा बाजार जोरों पर है इसी क्रम में आईपीएल सट्टे पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एसओजी बलराज भाटी ने फर्रुखाबाद कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला की मदद से आईपीएल सट्टे का पर्दाफाश कर लाखों की नकदी एंव अवैध असलहों के साथ 4 अभियुक्त पुलिस ने अपने शिंकजे में ले लिया। वहीं अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मोहल्ल पलरिया स्थित राहुल बाथम पुत्र बबलू बाथम के घर आईपीएल सट्टे की खाईवाड़ी कर रहे 4 अभियुक्त पलरिया निवासी राहुल बाथम,बब्लू बाथम पुत्र बाबूराम,सूरज पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी नाला सुमित सुमाल को करीबन 1 बजे गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 1 लाख रुपये व 4 मोबाइल बरामद हुए। इन अभियुक्तों के विरुद्ध सार्वजनिक जुंआ अधिनियम अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके अलावा महेश उर्फ बाबू अग्निहोत्री पुत्र झबबू लाल की पत्नी अर्चना अग्निहोत्री के कब्जे से एक झोला में 70 हजार की नगदी, 1 तंमचा,दो कारतूस 315 बोर व 1 अधिया,दो कारतूस 12 बोर बरामद हुए।