फर्रुखाबाद ,19 मई 2023 सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी तरह से मातृ एवम शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर हर माह अंतराल दिवस, खुशहाल परिवार दिवस, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जननी सुरक्षा योजना और न जाने कितनी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका जिसका परिणाम भी धरातल पर दिखने लगा है l
एनएफएचएस 4(2015-16) के अनुसार उत्तर प्रदेश की मातृ मृत्यु दर प्रत्येक 1000 पर 64 थी जो एनएफएचएस 5(2019 21) के अनुसार 50 रह गई हैl
इसके साथ ही एनएफएचएस 4(2015- 16) के अनुसार उत्तर प्रदेश की नवजात शिशु मृत्यु दर जो 45.1 प्रतिशत थी वह एनएफएचएस 5(2019-21) के अनुसार 35.7 प्रतिशत रह गई l इसका मतलब है कि लोगों में सरकार की योजनाएं फलीभूत हो रही हैं l
लेकिन हमें अभी और प्रयास करने की जरुरत है l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतराल दिवस मनाया गयाl उन्होंने बताया कि जो लोग परिवार नियोजन के साधन नहीं अपनाते हैं और कहीं अनचाहा गर्भधारण हो गया तो लोग परेशान होकर गर्भपात कराते हैं l कभी कभी तो गर्भपात के समय महिला की जान चली जाती है l ऐसे में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन बेहद उपयोगी है ।
डॉ दलवीर ने बताया कि गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के साधन अपनाने से 800 गर्भवती महिलाओं में से 90 प्रतिशत यानि 720 महिलाओं की जान परिवार के साधन अपनाने से बचाई जा सकती है l
इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को मनचाहे गर्भनिरोधक साधन जैसे- आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला-एन व कंडोम का वितरण कर परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की गईं। साथ ही लोगों को दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर रखना है। इससे मां-बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इसके बारे में जागरूक किया गया l
इसी क्रम में सीएचसी कमालगंज में अंतराल दिवस मनाया गया l
सीएचसी कमालगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभित शाक्य ने बताया कि इस मौके पर नव विवाहित योग्य दंपति एवं दो या दो से अधिक बच्चों वाले माता-पिता को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के प्रति जागरुक एवं प्रेरित किया गया।
लाभार्थियों को उनके पसंदीदा साधन मुहैया कराए गए।
डॉ शोभित ने बताया कि आज 4 पीपीआईयूसीडी, 149 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 165 माला एन, 8 गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 7आईयूसीडी और 276 कंडोम के पैकेट वितरित किए गए l
परिवार नियोजन के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन की जरूरत, नसबंदी से फायदे, सही उम्र में विवाह, बच्चों के जन्म में अंतर, नवदंपति के लिए उपयुक्त गर्भ निरोधक के प्रयोग एवं परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी साधन अपनाने पर जोर देने के उद्देश्य से हर शुक्रवार को अंतराल दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाना है।
विनोद ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 पुरूष नसबंदी, 751 महिला नसबंदी, 10435 त्रैमासिक गर्म निरोधक इंजेक्शन अंतरा, 12959 पीपीआईयूसीडी,7679आईयूसीडी और 33117 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया का प्रयोग किया जा चुका है ।
कमालगंज की रहने वाली 25 वर्षीय रिचा ने बताया कि मेरी शादी को अभी तीन वर्ष हुए और मेरे एक बेटा लगभग 2 वर्ष का है मुझे अभी 2वर्ष तक कोई बच्चा नहीं चाहिए है इसलिए मैंने सभी साधनों के बारे में डॉक्टर साहब से समझने के बाद छाया को अपनाया l
कमालगंज की रहने वाली राजकुमारी ( 39 वर्ष) ने बताया कि एएनएम से अंतराल दिवस के बारे में जानकारी मिलने पर यहाँ आई, तो सभी साधनों के बारे में अच्छे से समझ आया | सभी साधनों में से मैंने माला एन को चुना |
इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृतिका, बीपीएम ज्योति स्टॉफ नर्स मोना सहित लाभार्थी मौजूद रहे l