फर्रुखाबाद: अंतर्जनपदीय सोलर प्लेट चोरी करने वाले व नकबजन का सरगना अपने सदस्य के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ ,अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर महोदय  रविन्द्रनाथ राय के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज मय हमराह पुलिस के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना राजेपुर के मु0अ0सं0 113/2023 धारा 379/411 भादवि तथा थाना अल्लागंज के मु०अ०सं० मु0अ0सं0 247/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 धारा 379/328/411 भादवि से सम्बन्धित सोलर प्लेट चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 अभियुक्तगण 1. अर्पित शाक्य पुत्र रामनरेश शाक्य नि० बबरापुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज हाल पता टिलिया बीबीगंज थाना मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद 2. नितिन यादव पुत्र अजय सिंह यादव नि0 खंदिया थाना मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद को 15 अदद सोलर प्लेट (कीमत 2,10,000 रुपये) व 50,200 रुपये दिनांक 23.06.2023 समय 01.50 बजे थाना राजेपुर क्षेत्र में भरखा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार सभी अभि0 गण को बाद पेशी मा0 न्यायालय जेल भेजा गया ।