फर्रुखाबाद,आज अप्रैल 2023 को अंतराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़ हुआ । थाना जहानगंज क्षेत्र से कोतवाली मोहम्मदाबाद से गैंगस्टर में वांछित ₹15000 का इनामीया इकरार, यूनूस ,साजिद हुसैन मोहम्मद खालिद, मंशूल आलम ,अताउलहक ब फहीम आदि ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 6 किलोग्राम नाजायज अफीम जिसकी कीमत लगभग 60 लाख, एक कार, 8 मोबाइल और 15 सौ रुपए नगद बरामद हुए। इन सब पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अपराधिक इतिहास के रूप में इकरार के ऊपर 3 मुकदमे पहले से दर्ज थे। मंशूल पर दो मुकदमे पहले से दर्ज थे अन्य सबके और मुकदमे सर्च किए जा रहे हैं । गिरफ्तारी करने वाली टीम एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, एसओ जहानगंज बलराज भाटी और सर्विलेंस टीम जगदीश भाटी इन लोगों की टीम के माध्यम से भंडाफोड़ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की डिटेल
इकरार पुत्र जुम्मि बक्स निवासी मझगवां थाना बिसारत गंज जनपद बरेली उ0प्र
यूनुश पुत्र मो0 यूसुफ निवासी ग्राम धनसू थाना आंवला जनपद बरेली हाल निवासी ए-92 अमन सलेमपुर दिल्ली।
साजिद हुसैन उर्फ सद्दाम पुत्र जुम्मि बक्स निवासी मझगवां थाना विशारतगंज जनपद बरेली उ0प्र0।
मो0 खालिद पुत्र मो0 साकिर अंसारी निवासी मझगवां थाना विशारतगंज जनपद बरेली उ0प्र0 ।
मंशूल आलम पुत्र मेहंदी अंसारी निवासी मनखेड़ी थाना लातेहार जिला लातेहार झारखण्ड ।
अताउलहक पुत्र इस्माइल अंसारी निवासी पुखरी थाना लातेहार जिला लातेहार झारखण्ड ।
फहीम पुत्र धन्य निवासी ग्राम भंडोरा थाना अलीगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश