फर्रुखाबाद:इंटर ग्रुप शूटिंग कंपटीशन कैंप, सीएटीसी-31आज से शूटिंग कंपटीशन कंपटीशन शुरू

फर्रुखाबाद यूपी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में 114 टीए इन्फेंट्री बटालियन आरआरसी फतेहगढ़ में इण्टर ग्रुप शूटिंग कॉम्पटीशन, सी ए टी सी- 31 में मंगलवार से इन्टरग्रुप शूटिंग कॉम्पटीशन शुरू हो गया।
बताते चले कि उक्त शूटिंग कॉम्पटीशन कैम्प की शुरुआत दिनांक 18 मई से किया गया था जिसके कैम्प कमान्डेंट 12 यू पी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल है। इस बार भी इन्टर यूनिटग्रुप शूटिंग कॉम्पटीशन का जिम्मा 12 यू पी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ को दिया गया है, जिसके शूटिंग का अभ्यास दिनांक 18 मई से 23 मई तक 11 ग्रुप हेड क्वार्टर के सभी 130 एन सी सी कैडेट कर रहे थे।शूटिंग के अभ्यास करने के उपरांत सभी एन सी सी कैडेट अनुशासन में फायरिंग करते हुए दिखे। शूटिंग कंपटीशन की शुरुआत सूबेदार राजवीर द्वारा सभी 11 ग्रुप हेड क्वार्टर से आये पी आई स्टाफ के समक्ष मंगलवार सुबह 7 बजे कैम्प कमांडेन्ट कर्नल रोमिल शर्मा के अनुमति लेते हुए की गयी। उक्त कॉम्पटीशन में 6-6 अलग अलग ग्रुप के कैडेट्स को बारी बारी से 3-3 चेक राउंड फायर कराते हुए की गई।इसके बाद 10 राउंड प्रॉन पोजीशन, 10 राउंड नीलिंग पोजीशन तथा 10 राउंड स्टैंडिंग पोजीशन में फायरिंग करने का अवसर प्रदान किया गया। यह अवसर प्रत्येक ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स को दिया जाएगा । ये कॉम्पटीशन दिनांक 24 मई से 26 मई तक चलेगा। 27 मई को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन होगा । कैंप में प्रशिक्षण देने की विशेष भूमिका सूबेदार मेजर हरकेश सिंह सूबेदार राजवीर सिंह,तथा सूबेदार मुकेश निभा रहे है जबकि कैंप की शेष व्यवस्था बी एच एम महेंद्र सिंह ,सी एच एम ढोलाराम,हवलदार विनोद,हवलदार चेतराम,तथा समस्त पी आई स्टाफ देख रहे हैं। शूटिंग में स्कोरिंग का कार्य लेफ्टि०अवधेश प्रभु खोजी ,सूबेदार कमलेश,तथा शूटिंग चैंपियन अलकुमनिशा कर रही हैं।
शूटिंग कॉम्पटीशन के पहले दिन सभी 11 ग्रुपों के एन सी सी कैडेट्स ने फायर किया जिसमें से अलीगढ़ ग्रुप के एन सी सी कैडेट्स स्कोरिंग में आगे चल रहे है। शूटिंग का अंतिम परिणाम 27 मई को घोषित किया जाएगा। कैंप में अनुशासन बनाए रखने तथा मीडिया मैनेजमेंट का दायित्व एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर देख रहे है। कैम्प कॉम्पटीशन का समस्त लेखा जोखा सीनियर क्लर्क गिरीश चंद्र,जोगेंद्र ,मनोज कुमार देख रहे हैं।