फर्रुखाबाद : सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान शुरू,डीएम ने नवजात सूर्यांश को पिलाई पोलियो की खुराक




फर्रुखाबाद: नियमित टीकाकरण के दौरान किन्हीं कारणों से छूटे बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण के लिए सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ सिविल लाइन में लगे बूथ पर जिलाधिकारी संजय सिंह ने 15 दिन के सूर्यांश को पोलियो की खुराक पिलाकर किया | यह अभियान 11 अप्रैल तक चलेगा | साथ ही जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रचार सामिग्री भी दी जो उनको घर घर भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के महत्त्व को समझाने के काम आएगी |
इस दौरान जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के दौरान कोई भी लापरवाही न बरती जाये, कोई भी बच्चा और गर्भवती टीकाकरण से वंचित न रहे।
साथ ही कहा कि जब आपके बच्चे को टीके लगने की बारी आती है तो बिना सोचे समझे उसको टीका लगवा लेना चाहिए यह उसको जानलेवा बीमारियों से बचाता है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, इस अभियान के साथ कोविड टीकाकरण को भी जारी रखना है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण करना है, जो किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण के दौरान अपने टीका न लगवा पाए हों | इसके लिए उन क्षेत्रों का चयन किया गया है, जहां टीकाकरण का कवरेज कम है। सर्वे के दौरान ऐसे गांव, पुरवा, मजरा, कच्ची बस्तियों में टीकों से छूटे दो साल तक के 18,424 बच्चों और 4,958 गर्भवती को टीके के लिए चिन्हित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 1564 सेशन लगाये जायेंगे | इसी तरह अभियान का अंतिम चरण 2 मई को होगा |
डॉ वर्मा ने बताया कि पिछला चरण 7 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक चला था इस दौरान 1613 सेशन लगाकर 19,018 बच्चों के टीके लगने थे जिसके सापेक्ष 25,132 बच्चों और 6,276 गर्भवती के सापेक्ष 7,875 गर्भवती के टीके लगाये गए |
11 बीमारियों से होंगे प्रतिरक्षित
डॉ वर्मा ने बताया कि अभियान में छूटे बच्चों को पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस-बी, गलघोंटू, काली खांसी, निमोनिया, टिटनेस, मेनिनजाइटिस खसरा रूबेला, रोटा वायरस दस्त से बचाव संबधी 11 तरह के टीके लगाए जाएंगे। गर्भवती को टीडी-1 व टीडी बूस्टर की डोज लगाई जाएगी।
यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान ने बताया कि सिविल लाइन में 16 परिवार ऐसे हैं जो अपने बच्चों को टीका लगवाने से मना करते हैं जिनमें से 8 बच्चों के आज टीके लगवा दिए गए हैं |
टीकाकरण के बाद इन चीजों पर दें ध्यान

  • टीकाकरण के बाद लगभग 30 मिनट तक टीकाकरण केंद्र पर बैठे।
  • एएनएम व आशा द्वारा बच्चे के अगले टीकाकरण की जानकारी अवश्य लें।
  • टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द , बुखार या अन्य परेशानी हो तो तुरंत क्षेत्र की एएनएम या आशा से संपर्क करें।
  • टीकाकरण कार्ड संभाल कर रखें। बच्चे की स्वास्थ संबंधी जानकारी के यह लिए जरूरी है।
    इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी, डॉ नवनीत गुप्ता, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, सल्तनत, चाई से साजिद अली, एएनएम नीतू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।