फर्रुखाबाद-सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान सोमवार से

फर्रुखाबाद :जिले में सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरा चरण चार अप्रैल और तीसरा व अंतिम चरण दो मई से प्रारंभ होगा। इस अभियान के अंतर्गत गर्भवती और दो वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों का स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करेगी। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और बीसीपीएम के साथ एक बैठक में कहीं
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी , ओवीपी ,पेंटावेलेंट, रोटावायरस , मीजल्स रूबेला , विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज , आईपीवी, पीवीसी का टीका एवं गर्भवती को टीडी का टीका लगाया जाएगा ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि नियमित टीकाकरण या अन्य किसी कारणवश छूटे 19,018 ऐसे बच्चे जिनकी आयु दो वर्ष से कम है व 6,276 ऐसी गर्भवती जो टीकाकरण से छूट गई हैं उनका टीकाकरण कराया जाएगा |इस दौरान लगभग 1512 सत्र लगाये जायेंगे
डॉ वर्मा ने बताया कि छोटे बच्चों में बीमारी से लड़ने की क्षमता कम होती है इसलिए सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण के द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है जिससे वह जानलेवा बीमारियों से बचे रहें |
इन क्षेत्रों पर रखा जायेगा विशेष ध्यान
अभियान के तहत लक्षित जोखिम क्षेत्र , प्रवास के साथ शहरी मलिन बस्तियां, खानाबदोश, ईट भट्टे, निर्माण स्थल, प्रवासी जैसे मछुआरे नदी के किनारे रहने वाले आबादी वाले, कम नियमित टीकाकरण कवरेज वाले क्षेत्र, छूटे हुए नियमित टीकाकरण वाले क्षेत्र शामिल हैं।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, डॉ उत्तम चन्द्र, डॉ अनुराग वर्मा, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे |