फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को कादरी गेट स्थित रेडिएंट हॉस्पिटल में भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे एवं मुख्य वक्ता पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने प्रबुद्ध जनों के बीच चर्चा की।
मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत में एक साथ चुनाव करने जैसे विषय पर अपील की है भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना आवश्यक है 1951 से लेकर 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते रहे हैं पूर्ववती सरकारों ने इस गंभीर विषय पर सभी दलों के साथ चर्चा नहीं की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की है उन्होंने बताया है कि भारत में एक साथ चुनाव होने से देश के आर्थिक संसाधनों पर पढ़ने वाले अतिरिक्त बोझ कम होंगे। जिसके कारण विकास की योजनाओं को गति मिलेगी एक समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण में यह बिल लागू होना अति आवश्यक है इसको लेकर हर वर्ग के बीच एक सार्थक चर्चा चल रही है देश की 80% आबादी इसके समर्थन में है यहां तक की देश के 80% राजनीतिक पार्टी भी इसके समर्थन की बात कर रहे हैं लेकिन कुछ राजनीतिक दल है जो अपनी महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर सार्थक चर्चा नहीं करना चाहते हैं इसकी उपयोगिता के बारे में हर वर्ग के बीच भारतीय जनता पार्टी पहुंच रही है।
मुख्य वक्ता डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री का संकल्प है 2047 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरे इसके लिए एक साथ चुनाव होना अति आवश्यक है इस महत्वपूर्ण विषय पर सबकी आम सहमति जरूरी है। कुछ राजनीतिक दल इस पर चर्चा से भाग रहे हैं क्योंकि वह देश के विकास के बारे में नहीं बल्कि पार्टी और व्यक्तिगत लाभ का हित देख रहे हैं। 2014 के बाद से देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है भारत की प्रगति में रुकावट डालने वाले सभी मुद्दों को हल किया जा रहा है आतंकवाद जैसी गंभीर समस्या पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्क को स्पष्ट चेतावनी दी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा केंद्र की सरकार जो भी बिल लाती है उसको लेकर सार्थक चर्चा हर वर्ग के बीच करने का कार्य किया जाता है बल के बारे में विस्तृत जानकारी जनता के बीच पहुंचाई जाती है ताकि किसी प्रकार का भ्रम अन्य राजनीतिक पार्टियों नहीं फैला सके वन नेशन वन इलेक्शन से चुनाव में होने वाले अतिरिक्त खर्च का बोझ कम होगा इसके कारण प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी ठीक होगी और विकास की गति तेज होगी। इस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटिहार कार्यक्रम संयोजक विजेंद्र अग्निहोत्री उर्फ मामा उत्तर प्रदेश आलू विपणन संघ के अध्यक्ष विमल कटिहार जिला महामंत्री डीएस राठौर आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।