फर्रुखाबाद:स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया एकीकृत निक्षय दिवस,डीपीसी ने दो क्षय रोगी लिए गोद

फर्रुखाबाद, 15 अप्रैल 2023 जनपद में स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। आयोजन के दौरान टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीजों को चिन्हित कर तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई। ओपीडी में आने वालों में से 10 प्रतिशत मरीजों की स्क्रीनिंग की गई l सिविल अस्पताल लिंजीगंज में ओपीडी में आने वाले मरीजों को क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार और चिकिनगुनिया के बारे में जागरूक किया गयाl

जिला क्षय रोग केंद्र फतेहगढ़ में जिला कार्यक्रम समन्वयक के पद पर तैनात सौरभ तिवारी ने एकीकृत निक्षय दिवस के अवसर पर 2 क्षय रोगियों को गोद लिया | उन्होंने क्षय रोगियों को पोषाहार प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक वह उनका पूरा ख्याल रखेंगे | पोषण पोटली में गुड़, चना, सत्तू, तिल, गजक, फल आदि शामिल था |

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है | इसलिए क्षय रोगी को हमेशा खांसते, छींकते समय मास्क लगाए रहना चाहिए और इधर-उधर थूकना नहीं चाहिए l उन्होंने कहा कि देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि इसमें सभी लोग पूरा सहयोग करते हुए, इसे जन आंदोलन का रूप दें |
सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुल चतुर्वेदी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण प्रतीत हों तो उन्हें छिपाएं नहीं, बल्कि समय रहते जाँच और इलाज कराएँ | चिकित्सक की सलाह को मानें और समय से दवा सेवन के साथ पोषाहार का सेवन करें |
डीपीसी सौरभ तिवारी ने कहा कि टीबी मरीजों के साथ किसी तरह का भेदभाव न करते हुए उनका पूरा ख्याल रखना चाहिए |
सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय 2191 क्षय रोगी हैं l इनमें से 928 मरीज विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों द्वारा गोद लिए जा चुके हैं l
साथ ही कहा कि 15 दिसंबर को मनाए गए एकीकृत निक्षय दिवस पर 75 क्षय रोगी, जनवरी में 12 , फरवरी में 14 और 15 मार्च को मनाए गए निक्षय दिवस पर 15 क्षय रोगी मिले सभी क्षय रोगियों का इलाज चल रहे है l

बढ़पुर ब्लॉक के ग्राम नारायण पुर के रहने वाले 22 वर्षीय उमेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि मैं दो महीने से क्षय रोग से ग्रसित हूँ । जांच के बाद दवा और निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं । इस बात की खुशी है कि जब सब लोग मेरा इतना ध्यान रखेंगे तब तो मैं जल्दी ही स्वस्थ हो जाऊंगा l

इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के एमओ डॉ नवनीत गुप्ता, क्षय रोग इकाई से एसटीएस शफीक खान, टीबी एचवी योगेश, एलटी मोरध्वज, सहित अन्य लोग मौजूद रहे l