फर्रुखाबाद: जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें संचारी रोग डेंगू मलेरिया को देखते हुए ग्राम जहानगंज, पतोंजा,कोठी ,मूसाखिरिया आदि स्थलीय निरीक्षण किया।
इसके साथ ही अवश्यक साफ-सफाई के निर्देश दिये| निरीक्षण को पंहुचे जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह नें ग्रामीणों से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। बीडीओ राजेश बघेल कमालगंज को नाली एवं तालाबों की सही ढंग से साफ सफाई कराने के कड़े निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि बुखार आने पर डरने या घबराने कोई जरूरत नहीं है । स्वास्थ्य विभाग की टीम लगा दी गई है जब तक आप ठीक नहीं हो जाते तब तक आप लोगों को नि:शुल्क उपचार कराया जाएगा| डेंगू एवं मलेरिया की टेस्टिंग भी कराई जाएगी। कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गेट के सामने गोबर का ढेर अवैध रुप से डाला गया है जिस पर उन्होंने पुलिस को निर्देश दिये कि तत्काल गोबर के ढेर हटवाए ताकि गंदगी से मच्छर न पैदा हो और जनसामान्य स्वास्थ्य हानि से बचाया जा सके एसडीएम अनिल कुमार, बीडीओ राजेश बघेल एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थिति रहे|
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह