फर्रुखाबाद:पांचाल घाट पर निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण एवं गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखे-जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया स्ट्रक्चर का कार्य इसी माह पूर्ण करे उसके बाद फिनिशिंग का कार्य कराए, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, बनाये जा रहे घाट में सीढ़ियां आगे पीछे है जिस कारण श्रद्धालुओं को खतरा हो सकता है, इनको एक समान माप की बनाये, जितने जगह में कार्य होना है उसका चिन्हांकन कराये,नहाने के लिये बनाये जा रहे प्लेटफॉर्म की चौड़ाई एक समान रखे,अधि0अभियंता सिंचाई व लोक निर्माण विभाग को कराये जा रहे कार्य की माप कराने व इस्तेमाल किये जा रहे मैटेरियल की गुडवत्ता की जाँच कराने के लिये निर्देशित किया।

  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, अधि0अभियंता, सिचाई, अधि0 अभियंता लोक निर्माण विभाग व संवंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment