फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 मार्च 2025 दिन सोमवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की अध्यक्षता में आगामी कार्यक्रमों की योजना हेतु जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ इस जिला कार्यशाला में प्रदेश की योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया 2017 में प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं संगठन के निर्देशानुसार 25 मार्च से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त हुई है यह कार्यशाला उन कार्यक्रमों को जनपद में सफल बनाने के लिए आयोजित की गई है जिला अध्यक्ष ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां का उत्सव अभियान मनाया जाएगा यह अभियान 25 मार्च से आरंभ होकर 14 अप्रैल तक चलेगा इस अभियान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 25 व 26 मार्च को जिला व विधानसभा स्तर पर पत्रकार वार्ता का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष सम्मिलित रहेंगे। सभी मंडलों में लाभार्थी मेला आयोजित होगा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्टॉल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं योजनाओं वाली प्रदर्शनी लगी होगी। 28 मार्च से 30 मार्च के मध्य घर-घर संपर्क अभियान जो की प्रथम चरण के रूप में चलेगा जिसमें 200 वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर प्रत्येक कार्यकर्ता को एक शक्ति केंद्र अथवा तीन गांव आवंटित होंगे जो गांव में बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं पर उपलब्धियां का प्रचार करेंगे। 6 अप्रैल पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर बैठके आयोजित होगी जिसमें सरकार के 8 वर्षों में किए गए कार्यों की चर्चाएं होंगी। प्रत्येक विधानसभा में विकास गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें उसे विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। युवा मोर्चा द्वारा जिले स्तर पर बाइक रैली का आयोजन करके सरकार की प्रमुख परियोजनाओं का दौरा कर अवलोकन करेंगे। जिला स्तर पर ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित होगा महिला मोर्चा द्वारा लाभार्थी महिलाओं से घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 14 अप्रैल भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता कार्यक्रम होगा एवं गोष्ठी आयोजित करके भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर चर्चा होगी। आईटी सेल विभाग द्वारा प्रत्येक कार्यक्रमों की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार होगा। प्रदेश सरकार ने अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए हैं महाकुंभ का आयोजन करके प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित किया जहां पर 62 करोड लोगों ने कुंभ पहुंचकर सनातनी परंपरा को जागृत करने का कार्य किया। प्रदेश की सुशासन व्यवस्था अन्य राज्यों की तुलना में सबसे बेहतर है। निरंतर गरीब कल्याण के कार्य सरकार द्वारा जारी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं से यह अपील है की सरकार की योजनाओं के एक-एक कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ जनपद में चलाया जाए।
पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ रजनी सरीन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे लोकप्रिय नेता युगो- युगो में प्राप्त होते हैं। जिन्होंने भारत की परंपरा और उसकी संस्कृति को फिर से एक बार जागृत करने का कार्य किया। पिछली सरकारों के तुष्टिकरण नीति से भारत के विकास को बहुत नुकसान हुआ। 2014 में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार आने के बाद बहुसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए ऐतिहासिक निर्णय हुए।
पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा 8 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियां वाला कार्यक्रम प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ सफलतापूर्वक करना है।
इस बैठक का संचालन जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित ने किया इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत पूर्व जिला महामंत्री डॉक्टर प्रभात अवस्थी फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना बढ़पुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत जिला मंत्री नवनीत पाल विजेंद्र अग्निहोत्री कृष्ण मुरारी राजपूत बबलू राजपूत कुंवर जीत राजपूत गोपाल राठौर वीर बहादुर पाल अखिलेश शर्मा सत्यम कटियार आदि लोग मौजूद रहे।