फर्रुखाबाद :25 हजार का कुख्यात बदमाश पुलिस की की मुठभेड़ में हुआ घायल

फर्रुखाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशलनिर्देशन में और एसओजी टीम की दिलेरी से कुख्यात अपराधियों के हौसले पस्त हुए है। शुक्रवार सुबह को एसओजी टीम ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में धर-दबोचा। बदमाश और एसओजी टीम से दगीं गोलियों में बदमाश के पैर में गोली लग गयी। जिससे कुख्यात बदमाश घायल होकर गिर पड़ा।
जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के हजियांपुर तिराहे पर एसओजी टीम, पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। शमशाबाद से हजियापुर चौराहे की तरफ जा रहे बदमाशों की सूचना मुखबिर की सूचना पर एसओजी व पुलिस टीम ने बदमाशों को ललकारा। ललकारने पर बादमाश दीपू उर्फ यशपाल (35) निवासी गांव गंगवारा, थाना बेवर जनपद मैनपुरी के पैर में लग गयी और वह भागने में असमर्थ हो गया। दीपू के विरुद्ध 26 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा और दो खोखा बरामद किए । उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। घायल बदमाश को पुलिस ने आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायल बदमाश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हजियापुर चौराहा पर किसी वाहन से उतरे हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथी को बुलाया था।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दीपू टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। एसपी ने बताया दीपू शातिर अपराधी है और इसके विरुद्ध लूट, गैंगेस्टर सहित कई गम्भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।