फर्रुखाबाद:भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के पीएम पद की शपथ ली इस अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़)आज 9 जून 2024 दिन रविवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली इस अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
शहर फर्रुखाबाद में नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता लाल गेट पर एकत्रित हुए हाथों में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लिए हुए अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए फिर एक बार एनडीए सरकार के भी नारे लगाए गए। ढोल नगाड़ों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी छुड़ाई और मिष्ठान वितरण किया।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने कहा भारत के इतिहास में दूसरी बार ऐसा स्वर्णिम अवसर देखने को मिल रहा है जब एक प्रधानमंत्री तीसरी बार लगातार जनादेश के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहा है। भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लोकसभा के आम चुनाव में भाजपा एवं उसके सहयोगी दल एनडीए को मिले स्पष्ट जनादेश से जनता में खुशी का माहौल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर फिर एक बार जनता ने अपनी मुहर लगाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो कार्यकाल में देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना उनका तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा क्योंकि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है।
भाजपा के नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने कहा नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बना एक गौरवशालीक्षण है जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य नरेंद्र मोदी को प्राप्त हुआ है। लोकसभा के आम चुनाव में जनता ने फिर एक बार विपक्ष को सत्ता से बाहर कर दिया। प्रधानमंत्री अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर ,जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता ,जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, पूर्व सभासद अनुभव कनौजिया ,आदित्य मिश्रा, वैभव अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, अंकित गुप्ता, चित्र अग्निहोत्री ,प्रमोद बाजपेई पीयूष त्रिपाठी, अनुराग दुबे उर्फ अन्नू ,अमन कटियार आदि लोग मौजूद रहे।