फर्रुखाबाद, (द दस्तक 24 न्यूज) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 07.03.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-॥ अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।
कुंवरपुर इमलाक, रायपुर, कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबारकर्ता- कृपाल सिंह पुत्र बाबूराम) से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का एक नमूना संकलित किया गया। नमूना संग्रह के उपरान्त शेष बचे कुल 60 किलोग्राम सरसों का तेल जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 9600 हैं, को नियमानुसार सीज किया गया।
मोहल्ला काजम खां, कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स श्योराज मिष्ठान भण्डार (खाद्य कारोबारकर्ता- श्योराज सिंह यादव पुत्र वेदराम) से खाद्य पदार्थ बर्फी का एक नमूना संकलित किया गया।
करनपुर गंगतारा, मंझना, जनपद-फर्रुखाबाद पर खोया विनिर्माता (खाद्य कारोबारकर्ता- कन्हैयालाल पुत्र रामचन्द्र) से खाद्य पदार्थ क्रीम व खोया का एक-एक नमूना संकलित किया गया।
रेलवे रोड, तांगा स्टैण्ड के पास, कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान शिवा एजेन्सी (खाद्य कारोबारकर्ता, बाल किशन गुप्ता पुत्र शिव शंकर लाल गुप्ता) से खाद्य पदार्थ Instant Dairy Powder व मस्टर्ड ऑयल का एक-एक नमूना संकलित किया गया।
गांजा भाग वाली गली, कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान उत्तम स्वीट्स (खाद्य कारोबारकर्ता- गौतम राजपूत पुत्र इतवारी लाल) से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना संकलित किया गया।
रेलवे रोड, कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान राज ट्रेडर्स (खाद्य कारोबार कर्ता- रिषभ गुप्ता पुत्र संजय कुमार गुप्ता) से खाद्य पदार्थ मैदा का एक नमूना संकलित किया गया।
गांजा भाग वाली गली, कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान दाऊजी मिष्ठान भण्डार (खाद्य कारोबारकर्ता- अवधेश कुमार दुबे पुत्र श्याम सुन्दर दुबे) से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संकलित किया गया।
गांजा भाग वाली गली, कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबार कर्ता-राजीव कुमार पुत्र बुद्धसेन) से खाद्य पदार्थ छेना रसगुल्ला का एक नमूना संकलित किया गया।
चिलाका कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबार कर्ता-समर सिंह पुत्र दीनदयाल) से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना संकलित किया गया।
गांजा भाग वाली गली, कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबार कर्ता-अशोक कुमार गुप्ता पुत्र गोकुल प्रसाद) से खाद्य पदार्थ बर्फी का एक नमूना संकलित किया गया।