फर्रुखाबाद:आगामी होली पर्व के दृष्टिगत एफएसडीए द्वारा छापामार कार्यवाही कर जांच हेतु नमूने संग्रह किये।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी, फर्रुखाबाद व अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), फर्रुखाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, अन्य खाद्य पदार्थ गथा बेसन, मैदा आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 06 मार्च 2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-॥ अजीत कुमार के निर्देशन व नेतृत्व में एवं मुख्य खाद्य। सुरक्षा संधिकारी श्री अक्षय प्रधान के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवदास सिंह, श्री विनोद कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत एवं श्री अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी। ग्राटगंज, फर्रुखाबाद, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान नंदन ट्रेडर्स (खाद्य कारोबारकर्ता-श्री अरविन्द सक्सेना पुत्र श्री जानकी प्रसाद सक्सेना) से खाद्य पदार्थ रंगीन कचरी का एक नमूना संकलित किया गया। ग्राटगंज, फर्रुखाबाद, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबारकर्ता-श्री अमन सक्सेना पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार) से खाद्य पदार्थ रंगीन कचरी का एक नमूना संकलित किया गया। ग्राटगंज, फर्रुखाबाद, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबारकर्ता-श्री सुमित सक्सेना पुत्र श्री महेश चन्द्र सक्सेना) से खाद्य पदार्थ रंगीन कचरी का एक नमूना संकलित किया गया। लिजीगंज, फर्रुखाबाद, जनपद-फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबारकर्ता-श्री अंकुर गुप्ता पुत्र श्री कैलाश चन्द्र) से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूना संकलित किया गया।