फर्रुखाबाद: जयपुर की दुर्घटना के दृष्टिगत, गैसिंगपुर बॉटलिंग प्लांट में चालकों को किया गया जागरूक ?

(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 जनवरी 2025 जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को गैसिंगपुर स्थित इंडेन के बॉटलिंग प्लांट में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा चालकों को सुरक्षित वाहन संचालन के संबंध में अवगत कराया गया । कुछ समय पूर्व जयपुर में घटित एक बड़ी दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई थी, ऐसी कोई घटना मार्ग पर पुनः घटित ना हो इसलिए खतरनाक पदार्थ का परिवहन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत किए गए प्रावधानों की जानकारी दी गई । उल्लेखनीय है कि इस प्लांट में बड़े टैंकरों के माध्यम से लिक्वेफाइड पेट्रोलियम गैस आती है जिसे गैस सिलेंडर में फीलिंग कर गैस एजेन्सी तक पहुंचाया जाता है 

प्लांट के अंदर सुरक्षा के उच्चतम  मानक के अनुसार कार्य संपादित किया जाता है परंतु मार्ग पर कोई दुर्घटना घटित होने पर सर्वप्रथम चालक को ऐसे उपाय करने होते हैं कि क्षति न्यूनतम हो। चालकों को अवगत कराया गया कि वह वाहन के प्रपत्र जैसे फिटनेस, परमिट, बीमा, टैक्स, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र तथा अपने ड्राइविंग लाइसेंस की समय-समय पर जांच करते रहें ,इसके अतिरिक्त वाहन में रिफ्लेक्टिव टेप लगा हो।  दुर्घटना होने पर आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई तथा सुरक्षित यातायात के बारे में बताया गया। चालकों को जनपद के ब्लैक स्पॉट्स के बारे में सूचना दी गई ताकि उन स्थानों पर वाहन का संचालन अत्यंत सुरक्षित तरीके से किया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित भीम सिंह नेगी,प्रबंधक संयंत्र तथा प्रकाश सिंह, सहायक प्रबंधक सुरक्षा ने भी चालकों को सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।

Leave a Comment