फर्रुखाबाद, 11 अप्रैल 2023 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान किसी भी कोरोना पीड़ित मरीज को कोई परेशानी न हो सभी को उचित इलाज मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को मेजर कौशलेंद्र सिंह सीएचसी कमालगंज, राजेपुर, कायमगंज, बरौन , मोहम्दाबाद और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरूष में मॉक ड्रिल कर कोविड संक्रमण से निपटने को लेकर जिले में की गयीं तैयारियों को अधिकारियों ने परखा | इसके लिए बनाये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया |
इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ सरोज बाला और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने मेजर कौशलेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ सर्वेश यादव ने राजेपुर, डॉ सरवर इकबाल ने कायमगंज , डॉ राजकुमार गुप्ता ने डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, डॉ उमेश चन्द्र ने कमालगंज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया ने बरौन में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए की गयीं तैयारियों का निरीक्षण किया | उन्होंने यहाँ पर इसका डेमो भी कराया कि अगर कोई कोरोना का केस आता है तो उसका किस तरह से इलाज किया जायेगा | उन्होंने सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट आदि का भी निरीक्षण किया |
डॉ सरोज बाला ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मंडल में सभी जगह पर तैयारी कर ली गई है | इसके साथ ही पर्याप्त दवा व आक्सीजन का भी इंतजाम कर लिया गया है |
डॉ सरोज बाला ने कहा कि यह माक ड्रिल इसलिए की गई अगर कोविड का संक्रमण बढ़ता है तो हम इससे निपटने के लिए कितने तैयार है | अगर कोई कमी रह जाती है तो इसको समय रहते पूरा कर लिया जाये| जिससे संक्रमण बढ़ने पर हम इसको रोकने में और संक्रमित को इलाज देने में कहीं देर न कर दें |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है | इसके लिए जिले की सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्दाबाद, राजेपुर, कमालगंज, बरौन और डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है | अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी | जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है | सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है| सीएमओ ने कहा कि कोविड में लगे हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यकाल 30 अप्रैल 2023 तक के लिए शासन ने बढ़ा दिया है l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड आक्सीजन सहित, सीएचसी बरौन में 50 बेड आक्सीजन सहित, कमालगंज में 20 बेड आक्सीजन सहित, मोहम्दाबाद में 30 बेड आक्सीजन सहित, कायमगंज में 15 बेड आक्सीजन सहित, राजेपुर में 15 बेड आक्सीजन सहित, साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 100 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 50 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है l
साथ ही कहा कि इस समय जिले में 2 एक्टिव कोरोना के केस हैं l जो होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं l
मॉक ड्रिल के दौरान डीपीएम कंचन बाला, सीएचसी मोहम्दाबाद के एमओआईसी डॉ गौरव यादव, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजकुमार गुप्ता, सीएचसी कमालगंज के डॉ शोभित शाक्य, फार्मासिस्ट पुनीत मिश्र, विकास गुप्ता और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे |