फर्रुखाबाद:कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल कर परखी कोविड से लड़ने की तैयारी

फर्रुखाबाद, 27 दिसंबर 2022 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान किसी भी कोरोना पीड़ित मरीज को कोई परेशानी न हो सभी को उचित इलाज मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मगंलवार को सीएचसी कमालगंज, बरौन, कायमगंज, राजेपुर, मोहम्दाबाद, मेजर कौशलेंद्र सिंह सीएचसी फतेहगढ़ और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरूष में मॉक ड्रिल कर कोविड संक्रमण से निपटने को लेकर जिले में की गयीं तैयारियों को अधिकारियों ने परखा | इसके लिए बनाये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया |
इस दौरान एसीएमओ डॉ दलवीर सिंह ने राजेपुर,डॉ हनी मल्होत्रा ने डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, डॉ उमेश चन्द्र ने फतेहगढ़, डॉ सर्वेश यादव ने बरौन, डॉ रंजन गौतम ने कायमगंज, डॉ मलिक आलमगीर ने मोहम्मदाबाद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने सीएचसी कमालगंज में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए की गयीं तैयारियों का निरीक्षण किया | उन्होंने यहाँ पर इसका डेमो भी कराया कि अगर कोई कोरोना का केस आता है तो उसका किस तरह से इलाज किया जायेगा | उन्होंने सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट आदि का भी निरीक्षण किया |
सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सभी जगह पर पीकू वार्ड तैयार हैं| इसके साथ ही पर्याप्त दवा व आक्सीजन का भी इंतजाम कर लिया गया है |
सीएमओ ने कहा कि यह माक ड्रिल इसलिए की गई अगर कोविड का संक्रमण बढ़ता है तो हम इससे निपटने के लिए कितने तैयार है | अगर कोई कमी रह जाती है तो इसको समय रहते पूरा कर लिया जाये| जिससे संक्रमण बढ़ने पर हम इसको रोकने में और संक्रमित को इलाज देने में कहीं देर न कर दें |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड आक्सीजन सहित, सीएचसी बरौन में 50 बेड आक्सीजन सहित, कमालगंज में 20 बेड आक्सीजन सहित, मोहम्दाबाद में 30 बेड आक्सीजन सहित, कायमगंज में 15 बेड आक्सीजन सहित, राजेपुर में 15 बेड आक्सीजन सहित, साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 100 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 50 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है |
मॉक ड्रिल के दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ मनोज पांडे, पीकू बार्ड के नोडल डॉ विवेक सक्सेना, कमालगंज के डॉ शोभित शाक्य और कर्मी मौजूद रहे |