फर्रुखाबाद:होली पर्व के दृष्टिगत एफएसडीए द्वारा छापामार कर जांच हेतु नमूने संग्रह किये 88 किलोग्राम सरसों का तेल किया सीज।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 08 मार्च। 2025आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), फर्रूखाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 08 मार्च 2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवदास सिंह, श्री विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं श्री अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

 तकिया रूनी, जहानगंज रोड, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान प्रिंस किराना स्टोर (खाद्य कारोबारकर्ता-श्री कयूम खान पुत्र श्री सलीम खान) से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल व बेसन का एक-एक नमूना संकलित किया गया। नमूना संग्रह के उपरान्त शेष बचे कुल 88 किलोग्राम सरसों का तेल जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 13200 हैं, को नियमानुसार सीज किया गया।

 गढ़िया ढिलावल,  जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान शिव शक्ति नमकीन (खाद्य कारोबारकर्ता-श्री शिवांशू पुत्र श्री राजपाल सिंह) से खाद्य पदार्थ आलू लच्छा व रिफाइंड सोयाबीन आयल का एक-एक नमूना संकलित किया गया। 

 गल्ला मण्डी, बजाजा फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान शुक्ला किराना स्टोर (खाद्य कारोबारकर्ता-श्री बृजेश चन्द्र शुक्ला पुत्र श्री शिव नारायन शुक्ला) से खाद्य पदार्थ कचरी का एक नमूना संकलित किया गया। 

 कानपुर रोड, फतेहगढ़ , जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबारकर्ता-श्री संतोष कुमार यादव पुत्र श्री राम अवतार यादव) से खाद्य पदार्थ कचरी का एक नमूना संकलित किया गया। 

Leave a Comment