फर्रुखाबाद:आरपी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में बच्चों को प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु शत् प्रतिशत वोट बनवाने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया

फर्रुखाबाद,आज 06 नवंबर 2023 को आरपी इण्टर कॉलेज कमालगंज के प्रांगण में कॉलेज के प्रधानाचार्य बलविन्दर सिंह तथा कालेज के स्वीप प्रभारी कुलदीप कुमार के सहयोग से जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड भारती मिश्रा,ब्लाॅक स्काउट मास्टर भोजपुर विधान सभा प्रभारी स्वीप भुवनेश भदौरिया,गाइड कैप्टन नगर क्षेत्र पुष्पा सिंह द्वारा मतदाता शपथ कराई गई।भारती मिश्रा ने सभी बच्चों को प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु शत् प्रतिशत वोट बनवाने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। भुवनेश भदौरिया ने सभी बच्चों को वोट बनवाने की प्रक्रिया की जानकरी दी। पुष्पा सिंह एक जागरुकता का अर्थ समझाया। साथ ही शेखर, हिमांशु,आदित्य, कौशल व कुमारी साधना का कैम्पस एम्बेसेडर के रूप में चयन किया गया। इसी टीम के द्वारा आरपी डिग्री कालेज में भी मतदाता शपथ कराई गयी तथा बालकों में करन कुमार, वीटू , महावीर राजपूत, आशीष कुमार, अभिनय सिंह व बालिकाओं में अंशिका यादव, अंजली, मुस्कान, अंजली राजपूत व कीमती का चयन कालेज एम्बेसेडर के रूप में किया गया। आरपी डिग्री कालेज के एनसीसी. कैडेटों को भी मतदाता शपथ कराई गयी। इस अवसर पर डाॅ0 के.के सिंह, संजय कुमार, बृजेश कुमार, संजीव कुमार, अमिताभ सिंह, रामवीर सिंह, कुमारी ममता प्रजापति, कुमारी राधा यादव, दिव्या शर्मा आदि उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर लगभग आठ सौ छात्र/ छात्राओं ने शपथ ग्रहण की।प्रधानाचार्य बलविंदर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।