फर्रुखाबाद: थाना मऊ दरवाजा समाधान दिवस मैं एसपी व डीएम ने ग्रामीण व शहरी फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया

समाधान दिवस में शामिल होने आए एसपी ने सबसे पहले थाना मऊ दरवाजा का निरीक्षण किया वह अभिलेख जांचे , निरीक्षण में सभी अभिलेख दुरुस्त पाए जाने व किसी भी तरीके की खामी ना पाए जाने पर थाना मऊ दरवाजा आमोद कुमार सिंह की पीठ थपथपाई । इसके बाद डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी , जिसमें से कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया , बाकी कुछ समस्याओं का निस्तारण फरियादियों को दीपावली के बाद करने का आश्वासन दिया । जो फरियादी समस्याएं लेकर आए थे उनमें से 4 समस्याएं फर्रुखाबाद शहर वह 12 समस्याएं ग्रामीण क्षेत्र से आई थीं। धनतेरस व दीपावली के त्यौहार पर यातायात (जाम की समस्या) व अन्य परेशानियों से निजात दिलाए जाने की दृष्टि से क्या प्रबंध किए गए हैं इस बारे में भी एसपी से कुछ सवाल जवाब किए गए ।