फर्रुखाबाद:- पंडाबाग शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ माता पार्वती को आलौकिक व भव्य श्रंगार , सावन के आखिरी सोमवार पर लाखो शिवभक्तो की उमड़ा सैलाव ।

सावन का आखिरी सोमवार को दिन भर चला मंदिरो मे भजन कीर्तन नृत्य शिव मंदिर मे दर्शन करने उमड़े शिव भक्त ।  दूल्हा बने है। बाबा उज्जैन की नगरी । सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।
शहर के रेलवे रोड फर्रुखाबाद पंडाबाग शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ माता पार्वती को आलौकिक व भव्य श्रंगार किया गया। शिव भक्तो ने बाबा की  पूजा अर्चना कर सुबह शाम आरती के साथ दर्शन किये। भक्तो का विश्वास है। कि यहां प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की  पूजा-अर्चना करने से मनौती पूरी होती है।  सावन का आखिरी सोमवार के चलते लाखो की तादात मे शिव भक्तो ने प्राचीन मंदिर मे जाकर उमा पति महादेव के दर्शन पूजन कर आरती उतारी।  हर शिव मंदिर मे भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का  अद्भुत भव्य श्रंगार किया गया। सावन का आखिरी सोमवार को शिवालयो मे लाखो की तादाद मे शिव भक्त दर्शन करने पहुंचे।  शिवालयो मे ऊं नमः शिवाय मंत्र जाप कर  दूध दही शहद देशी धी गंगाजल से देवाधिदेव महादेव पार्वती की पूजा की गयी। मालूम हो कि दस जुलाई से भगवान शिव की आराधना का पर्व जारी है, जो अगस्त माह में भी लगातार चला दो सावन की वजह से इस वर्ष भक्तों को आठ सोमवार भगवान शिव की आराधना के लिए मिल थे ।